संक्रमित रोगियों के लिए इम्यूनिटी क्लिनिक द्वारा इम्यूनोबूस्टर किट सौंपे
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मंगाल पंचायत के रूपनगर गांव पिछले दिनों एक साथ 50 से अधिक कोरोना संक्रमित रोगी मिलने पर अतिरिक्त जिला अमानुल्लाह खान और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार के निर्देश पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी की विशेषज्ञ टीम कल सोमवार को रूपनगर गांव का दौरा करके गाइडलाइन के अनुसार आयुर्वेदिक औषधियां और इम्यूनोबूस्टर काढ़े का वितरण करेगी।
आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि यह टीम लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने और सामान्य कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए समझाइश भी करेगी। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि पिछले 2 दिनों से भी रूपनगर गांव के लिए इम्यूनोबूस्टर किट और काढ़ा वितरित कराया जा रहा है, अब प्रशासन के निर्देश पर सभी घरों में कोरोना और सदृश्य लक्षणों वाले रोगियों को विशेष औषधीय किट उपलब्ध कराये जायेंगे।कल शनिवार शाम से ही रूपनगर को कंटेनमैंट जोन घोषित करके धारा 144 लगा दी गई है।