टोल टैक्स नाकों पर फास्ट्रेक के नाम पर चल रही है अवैध बसूली: सरोज
भिंड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> सिंधिया समर्थक एवं भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री सरोज जोशी ने नेशनल हाईवे पर संचालित टोल नाका पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहां है कि नाको पर कुछ दबंगो दुआरा फास्टेक के नाम पर दोगुना वाहन चार्ज बसूल किया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा कि ये शासन से अधिकृत लोग है जो दो गुना पैसा बसूल रहे हैं। श्री जोशी ने स्टेट हाईवे का जिक्र करते हुए बताया है भिंड से गोपालपुरा मार्ग की ओर जाने वाले उमरी मार्ग पर टोल प्लाजा है वहां कोई फास्ट टेक नहीं लगा है। ओर वहां से लोग वाहन लेकर आसानी से पैसा देकर गुजर जाते है। जबकि फूफ से इटावा की ओर जाने वाली नाके पर जबरदस्त तरीके से दो गुना चार्ज लिया जा रहा है ये सरकार की सरासर दोगुली अवैध नीति है उन्होंने कहा बरही प्लाजा पर मेरे वाहन पर 45 लेना थे जबकि 90 चार्ज किए गए हैं और यह कह दिया गया है कि तुम्हारे फास्टैग अकाउंट में पैसा नहीं है जबकि हमारे अकाउंट में ऑलरेडी पैसा था। वही सरोज ने बुधवार दोपहर लहार रॉड मोर कुटीर के पास स्थित टोल प्लाजा पर एक दर्जन महिलाओं के साथ पहुंचकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ इस तरह की भेदभाव पूर्ण नीति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों से शिकायत की। इस दौरान उनके साथए स्नेहलता दुबे, मीना शाक्य, मुन्नी जाटव एशवाना,चांदनी खान,शीला त्रिपाठी, कमला जोशी, वीरवती शर्मा, अर्चना जाटव, बेबी जाटव आदि शामिल रही।