कोरोना की परेशानियों से बचना है तो लापरवाही से बचना है
बून्दीKrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक शिव राज मीणा ने कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जन जागरूकता के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा तैयार कराई गई प्रचार-प्रसार सामग्री का विमोचन किया। प्रचार-प्रसार सामग्री में मुख्यमंत्री की अपील के साथ कोरोना से बचाव के संदेश सन बोर्ड और सन पैक के माध्यम से प्रसारित किए गए हैं। जागरूकता सामग्री में सन बोर्ड और सन पैक के माध्यम से संदेश दिए जा रहे हैं- कोरोना से जीती जंग हम हार ना जाए इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं। कोरोना की परेशानियों से बचना है तो लापरवाही से बचना है। इस सामग्री को जिले में विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थानों में प्रदर्शित किया जाएगा।
शपथ के साथ शुरू होंगी विविध गतिविधियां…..
कोविड 19 जागरूकता अभियान 23 मार्च से 28 अप्रेल तक…..
वैश्विक महामारी कोरोेना वायरस सेे बचाव, रोकथाम के लिए आमजन के मध्य प्रचार प्रसार के लिए जन आन्दोलन को सफल बनाने के लिए 23 मार्च से 28 अप्रेल तक कोविड-19 जागरूकता गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने उक्त गतिविधियों के लिए प्रभारी अधिकारी एवं समन्वयक नियुक्त किए है। जनआन्दोलन के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
जनआन्दोलन के अन्तर्गत 23 मार्च को शपथ ग्रहण एवं समन्वय बैठक का आयोजन होगा।
24 मार्च को कोविड-19 एवं टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली जाएगी। 1 अप्रेल को मास्क वितरण टीकाकरण समझाइश एवं हेण्डवाश किया जाएगा। 8 अप्रेल को सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों एवं राशन की दुकानों पर सेनेटाइजेशन का छिडकाव किया जाएगा। 12 अप्रेल को पोस्टर, पम्पलेट्स, चस्पा करना एवं नारा लेखन कार्यक्रम होगा। 16 अप्रेल को हैण्डवाॅश, सैल्फी तथा एनजीओ के द्वारा सेनेटाइजेशन मशीन वितरण किया जाएगा। 20 अप्रेल को कोविड जागरूकता रंगोली कार्यक्रम आयोजित होगा। 23 अप्रेल को काढा पिलाना, मेराथन जागरूकता रैली निकाली जाएगी। 28 अप्रेल को जन चैपाल का कार्यक्रम होगा।
कोरोना संक्रमण को रोकना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी, सतर्क रहें.….
जिला कलेक्टर ने कहा डेली अप डाउन प्रतिबंधित करे….
जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना की दूसरी लहर से बचना व बचाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है, अतः सभी कार्यालय अध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों में कोविड-19 से बचने के उपाय सुनिश्चित करें। अधिकारियों कर्मचारियों के कोटा से दैनिक अप डाउन को प्रतिबंधित किया जाए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि मास्क और 2 गज दूरी की पालना सभी जगह अनिवार्य की जाए। राज्य सरकार के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला कलक्टर ने उनकी अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रोडवेज प्रबंधक को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों से आने वाली बसों के यात्रियों की 72 घंटे के भीतर की आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जाँची जाए। उक्त रिपोर्ट नहीं होने की स्थिति में 15 दिन के लिए आइसोलेशन एवं जांच की जाएगी। विभिन्न विभाग अपने स्तर पर संबंधित संस्थानों में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित कराएं साथ ही अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। शिक्षा विभागीय अधिकारी टीकाकरण केन्द्रों पर माॅनिटरिंग कर समझाइश करें।
विभागीय समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्टार तथा संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की।