पति-पत्नी में झगड़ा, पति ने गोली मारकर की आत्महत्या
-परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
भिण्ड। मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम जगनपुरा में एक युवक ने बंद कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जब परिजनों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर निशानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। वहीं परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं बताया जा रहा है कि एक दिन पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह पति से रूठकर मायके चली गई तो पति ने अवैध हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होनें बताया मौके पर किसी तरह का हथियार नहीं मिला है सिर्फ युवक के गोली लगने से मौत हो गई है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है आखिर युवक की मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 11 बजे दीपक पुत्र महावीर सिंह राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जगनपुरा ने अवैध कट्टे से बंद कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई तो किसी तरह का हथियार नहीं मिला तो उधर परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में एक दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और वह रूठकर मायके चली गई, जिसके अगले दिन बुधवार को गोली लगने से उसकी कमरे में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में खुलकर नहीं बोल पा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है या हत्या हुई जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सुुर्पुद कर दिया है। घटना स्थल पर लहार एसडीओपी अवनीश बंसल,थाना प्रभारी संजय सोनी सहित पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद रहा।