राजस्थान

शिकारी को गिरफ्तार कर 3 मृत मोर किए बरामद Hunter arrested and recovered 3 dead peacocks

बूंदी।KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षैत्र के इंद्रगढ़ रेंज के ग्राम अणघोरा में मोरों का शिकार करते एक शिकारी को गिरफ्तार किया। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर अणगोरा में मोरों का शिकार करते हुये आरोपी साहिब पुत्र राकेश जाति कंजर नि० मोहनपुरा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 मृत मोर व 1 घायल मोर सहित एक स्कूटी नं० RJ-08-SY-4966 को जब्त किया गया। वहीं आरोपी का एक साथी मुलजिम मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। अवैध शिकार की रोकथाम की कार्यवाही के दौरान मौके पर तुलीसराम मीणा क्षेत्रीय वन अधिकारी, इन्द्रगढ़, मनोज भारद्वाज प्रभारी नाका लाखेरी, बबलू चौधरी वनरक्षक, जुगराज गुर्जर, वृक्षपालक मौजूद रहे। मृत मोरों का नियमानुसार पोस्टमार्टम कर मुलजिमों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

शिकारी को गिरफ्तार कर 3 मृत मोर किए बरामद Hunter arrested and recovered 3 dead peacocks