चम्बल बचाओ के साथ महाआरती में शामिल हुए सैकड़ों पर्यावरण प्रेमी
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चंबल संसद के आह्वान के तहत नदी के रंगपुर घाट पर सोमवार को सायं पर्यावरण प्रेमी नागरिकों ने चंबल की महा आरती की। इस अवसर पर चंबल बचाओ -कोटा बचावो के उद्घोष लगा कर चम्बल को बचाने का संकल्प लिया।
चंबल संसद के समन्वयक बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि केशव राय पाटन के पास चंबल नदी खुद बीमार है कोटा के लाखों लोगों का मल मूत्र यहां पर आकर इकट्ठा हो रहा है जिससे धार्मिक आस्था को गहरी चोट पहुंच रही है शासन, समाज, संत और महाजन को एकत्र होकर प्रदूषण की समस्या का निदान करना चाहिए अन्यथा चंबल नहीं बची तो समूची सभ्यता खतरे में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट के बाद अब सीवर फ्रंट को ठीक करने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर रामकृष्ण शिक्षण संस्थान के महामंत्री युधिष्ठिर चांनसी, शिक्षा की डॉक्टर अमित सिंह राठौड़, गायत्री परिवार बोरखेड़ा के संचालक यज्ञ दत्त हाडा, समाजसेवी हेमलता गांधी, रामनिवास राठौर, सरपंच बबीता मालव के प्रतिनिधि बालचंद मालव, पूर्व सरपंच नाथू लाल मेघवाल, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता पिंटू केवट, जुगल किशोर , आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर सुधींद्र श्रंगी, आदि के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं धर्म प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।