महाविद्यालयों में मनाया गया मानवाधिकार दिवस, आयोजित हुई भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
राजकीय महाविद्यालय बून्दी में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर एण्ड रेंजरिंग तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान मे कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ओपी शर्मा की अध्यक्षता में वर्तमान में विश्व में मानवाधिकारो की प्रासंगिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं अभिव्यक्ति की स्वतत्रंता सीमित या असीमित विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अपने विचारो को उपलब्ध मंच पर प्रमुखता से रखा तथा मानवाधिकारो की वर्तमान में आवश्यकता तथा लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था मे महत्व को समझाया। भाषण प्रतियोगिता में आशीष सुमन प्रथम, शमशेर सिंह द्वितीय व गोविन्द कुमार बैरवा तृतीय रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में सचिन मालव प्रथम, जुगराज प्रजापत द्वितीय व अरविंद प्रजापत तृतीय रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भारतेन्दु गौतम रोवर प्रभारी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सविता चौधरी, जूही प्रधान, हेमन्त मनवानी एवं अरूण पारीक ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, रचना पारीक, जगदीश प्रसाद मेहता, एनसीसी प्रभारी डॉ. जुबेर खान सहित संकाय सदस्य मौजूद रहे।
वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय में मानव अधिकार क्लब द्वारा प्राचार्य डॉ. संदीप यादव की अध्यक्षता में निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम डिंपल प्रजापत, द्वितीय माधवी वर्मा एवं तृतीय कुमकुम कुशवाहा रही। इसी तरह नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम महादेवी वर्मा, द्वितीय कुमकुम कुशवाहा एवं तृतीय मोनिका रावत रहीं। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि मानव अधिकार एक ऐसा दर्शन है जो मानव के कल्याण और आनंद पर केंद्रित है। इसमें नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्य तथा भौतिक बहुलता दोनों ही सम्मिलित है। मानव अधिकार वह अधिकार है जो हमारी प्रकृति एवं स्वभाव में निहित है। इसके अभाव में हम मानव के रूप में अपना स्वतंत्र एवं मौलिक जीवन व्यतीत नहीं कर सकते हैं। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका के रूप में डॉ. विनोद कुमार मीणा एवं डॉ. हेमराज सैनी रहे। संचालन मानवाधिकार क्लब के प्रभारी डॉ. बीरम देव ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. आशुतोष बिरला एवं अन्य संकाय सदस्य तथा छात्राएं मौजूद रही।
