पंच गौरव सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम आने पर ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय पंच गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत इन पंच गौरव से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर व जिला स्तर पर किया गया।जिनमें एक उपज- चावल, एक प्रजाति -एशियाई केट ,एक उत्पाद -सेंड स्टोन , एक पर्यटन स्थल -रामगढ़ विषधारी सेंचुरी एवं एक खेल -कबड्डी के बारे में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता करवाई गई। जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में हुआ जिसमें प्रथम स्थान डिफेंस सेकेंडरी स्कूल बूंदी के शंकर पोटर ने प्राप्त किया ।द्वितीय स्थान पर क्रमश पायल मीणा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लाखेरी और अंकित जाट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आरसी खेड़ा तथा तृतीय स्थान पर जितेंद्र सिंह महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय माटुंडा रहे। प्रथम स्थान पर रहे छात्र शंकर पोटर को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक धनराज मीणा, श्रीकांत शर्मा, राकेश सक्सेना ,मोहम्मद परवेज छात्र के अभिभावक एवं संस्था प्रधान अर्पित रावत आदि उपस्थित रहे।