ताजातरीनराजस्थान

बूंदी के साथ किये जा रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – हरिमोहन शर्मा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, बूंदी ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन को सबोधित करते हुए बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि कोटा के बड़े लोग बूंदी को उपनगर बनाना चाहते हैं पहले केड़िए में 64 गांव एवं नगर पालिका क्षेत्र के पाटन को मिलाया, फिर 3000 बीघा जमीन एयरपोर्ट के नाम से बूंदी की ली गई और फिर भी एयरपोर्ट में बूंदी का नाम अंकित नहीं किया गया। बूंदी के साथ यह अन्याय नहीं होने देंगे। राणा कुंभा ने नकली दुर्ग जीतने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये है। यह बूंदी की प्रतिष्ठा का, सम्मान का, गौरव का सवाल है। भाजपा सरकार के गठन के पश्चात बूंदी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे बूंदी जिले में एक भी नया विकास का कार्य नहीं हुआ है। पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र और संविधान को मजाक बना रखा है  इस धरने का मुख्य उद्देश्य पंचायत के पुनर्गठन और नगर निकायों के परिसीमन में की जा रही धाधली को लेकर है। बूंदी विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे बूंदी जिले में चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो चाहे शहरी क्षेत्र हो पेयजल व्यवस्था के हालात अधिक खराब है। गैस सिलेंडर की दरों में वृद्धि, बिजली की दरों को बढ़ाने का प्रस्तावित निर्णय व किसानो की समस्याओं के सहित अन्य सभी जनसमस्याओं को लेकर  यह धरना आयोजित किया गया है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष महावीर मीणा ने कहा कि भाजपा सरकार पूर्णतया विफल है। भारतीय संविधान को समाप्त करने के विरुद्ध में हर निर्णय लिए जा रही है। इसलिए संगठन की तरफ से  प्रत्येक पंचायत के हर ग्राम, ढाणी तक संविधान बचाओ अभियान जल्द शुरू किया जाएगा। हर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर  उनकी समस्या को सुनकर  समाधान किया जाएगा।
विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
जिला अध्यक्ष महावीर मीणा ने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित कर विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर बूंदी को पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा सहित प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण मीणा, गुड्डू कादरी, मंडल अध्यक्ष मनवीर सिंह, मदन लाल गुर्जर, सेवादल जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, पूर्व प्रधान मधु वर्मा, वार्ड पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, रवि शर्मा वार्ड पार्षद, गिरिराज मीणा प्रदेश महासचिव, राजीव लोचन, सरपंच बाबूधीन, गोबरी लाल गुर्जर, बाबूलाल वर्मा, उपसभापति लटूर भाई, यासीन कुरैशी व  मंडल अध्यक्ष संजय श्रृंगी ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन का संचालन पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चेतराम मीणा ने किया। धरना प्रदर्शन में निशांत नुवाल युवा जिलाअध्यक्ष, लोकेश सुखवाल, मुकेश जैन, संजय शर्मा, बाबूलाल वर्मा, जीशान अली, विजेंद्र मेघवंशी, शिवम गुर्जर, इश्तियाक अली, राकेश मीणा, रामनिवास सुमन,रामहेत  बैरवा, वार्ड पार्षद टीकम जैन, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, इमरान देश वाली बनवारी मीणा, चंद्रप्रकाश दाधीच, नाथूलाल सरपंच, बालक दास सरपंच, प्रधान प्रतिनिधि सत्यनारायण मीणा, राधेश्याम मीणा, चेतराम रैगर, बृजमोहन यादव, रामनिवास सुमन व शोएब मद्रासी सम्मलित रहे।