पेंशनरों को समय पर व सम्मान से मिले चिकित्सा सुविधा एवं आवश्यक दवाइयां – हरिमोहन शर्मा

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि पेंशनरों को समय पर चिकित्सा सुविधा एवं आवश्यक दवाइयां सम्मान से मिलना चाहिए क्योंकि यह इनका अधिकार है। उन्होंने कहा पेंशनर्स के लिए मैं सदैव तैयार और तत्पर हूं। राष्ट्र के निर्माण और विकास में पेंशनरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । प्रदेश अध्यक्ष कैलाश क्रांतिकारी ने पेंशनरों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने कहा कि मेरे घर के दरवाजे पेंशनर्स के लिए सदैव खुले हुए हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए अर्बन कोपरेटिव बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों के इस महाधिवेशन में आने पर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए अपने आपको धन्य मानता हूं। साथ ही इस पेंशनर्स महा अधिवेशन में सभी पेंशनर्स द्वारा एयरपोर्ट में बूंदी का नाम अंकित हो यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
महाधिवेशन संयोजक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि इस मौके पर कोटा संभाग प्रभारी विद्या सागर शर्मा,संभाग अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, संरक्षक नमो नारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र त्यागी, जिलामंत्री यज्ञ दत्त हाडा ,संरक्षक बाबू लाल गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए। महाधिवेशन में पचहत्तर वर्ष से अधिक पेंशनर्स को माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अधिवेशन में आई सभी महिला पेंशनर्स को भी माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। भामाशाहों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सभी उपशाखा अध्यक्षों को भी साफा बांधकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।जिला महामंत्री शंभू दयाल मेहरा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रचार मंत्री नंद प्रकाश शर्मा नंजी ने बताया कि महाधिवेशन का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं ओमप्रकाश शर्मा तलवास, अतिरिक्त महामंत्री गिरधर गोपाल गोस्वामी एवं कार्यालय उपमंत्री प्रवीण कुमार नामा ने किया। इस मौके पर सभा अध्यक्ष राम निवास मीणा, कार्यालय मंत्री बृज सुंदर शर्मा, मुख्य परामर्शदाता छुट्टन लाल शर्मा, वृक्ष मित्र राधा बल्लभ सोनी, नरेश कुमावत, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, संगठन मंत्री विद्या शंकर शर्मा, रफीक मोहम्मद,रवि प्रकाश गौतम , गोपाल मेघवाल,प्रभू दत्त शर्मा,मनोज जौशी,हुक्म चन्द शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, इदा अली, तोहिद,अनिल गुप्ता मेहंदी हसन बोहरा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।