ताजातरीनराजस्थान

पौधारोपण के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, विकास नगर बून्दी में हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत पौधारेपण के साथ की गई। इस अवसर पर सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा कालूलाल जांगिड़, स्थानीय वार्ड पार्षद शांति सोनी तथा कार्यवाहक प्रधानाचार्य हरिराम मीणा के आतिथ्य में विद्यालय परिसर में नीम बरगद कनेर शीशम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर बूंदा मीना पैनारोमा पार्क पीछे तथा मत्स्य भगवान मंदिर के पास पहाड़ी पर भी पौधे लगाए गए। इस मौके पर एसडीएमसी सदस्यों सहित राकेश कुमार मनोज कुमार शर्मा कविता जैन देवेंद्र सिंह राणावत अंजना शर्मा लेखराज मीणा दिनेश कुमार मीणा दीपक जैन सुरेखा मीणा दीपिका सोनी रशीद मोहम्मद सुरेश जांगिड़ मधु जैन और छात्राऐं मौजूद रही।