खारी बाबडी मंदिर में भव्य गणेश उत्सव का आयोजन
खण्डार.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com-
श्री गणेश सेवा समिति खंडार के तत्वाधान में 11 दिवसीय श्री गणेश जन्मोत्सव का आयोजन दिनांक 27 अगस्त 2025 से 6 सितंबर 2025 तक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन प्रातः8:00 बजे श्री गणेश जी महाराज का पूजन, महाअभिषेक किया जाता है तथा रात्रि 8:00 श्री गणेश जी महाराज की महाआरती जी व रात्रि में जगमोहन एंड पार्टी के द्वारा नए-नए कलाकारों के माध्यम से भजन संध्या का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन नए-नए कलाकार एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्री गणेश जी महाराज को रिझाते हैं । भजन संध्या में अपार संख्या में श्रद्धालु जन कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए आ रहे हैं । आयोजन समिति के तमाम प्रयासों के बावजूद भी श्री गणेश जी का विशाल पंडाल भी श्रद्धालुओं के लिए नाकाफी साबित हो रहा है पंडाल में श्री गणेश जी महाराज की दिव्या प्रतिमा श्रद्धालुओं का मन मोह रही है।रात्रि को 10:30 बजे महाप्रसाद का भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जा रहा है ।
दिनांक 6 सितंबर को श्री गणेश जी महाराज का हवन पूजन इत्यादि कर विशाल शोभायात्रा खंडार नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से गुजरती हुई धूमधाम गाजे बाजे के साथ रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम चम्बल नदी पहुंचेगी जहां पर श्री गणेश जी महाराज का ससम्मान विसर्जन किया जाएगा तथा विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है
सबसे बड़ी बात इतनी भीड़ होने के बावजूद यहां ना तो कोई पुलिस का जाप्ता तैनात रहता है और फिर भी ये कार्यक्रम शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न होता है