ताजातरीनमध्य प्रदेश

श्योपुर में  2  ओर कोरोना पॉजिटिव मिले 

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>30 January से भारत मे शुरू हुआ covid19 नॉवल कोरोना वायरस 5 महीनों बाद अब श्योपुर में सक्रिय हो रहा है , बीते दिनो भेजे गए 36 सैंपल में पाए गए 2 और पॉजिटिव , जिनकी उम्र 70 वर्षीय एवं 59 वर्षीय बताई गई है,
आम जन के साथ साथ अब सरकारी दफ्तरों और जिला अस्पताल के कर्मचारियों को भी अपनी चपेट में ले चुका है,बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई
अब तक कोरोना पूरे श्योपुर शहर में अपनी चैन फैला चुका है बात दे कि सराकरी आँकडी अनुसार 7 जून तक कुल 17313 ( विदेश से आये लोगो को छोड़कर) लोगो को home quarantine किया गया था जिनमे से 17234 लोग ये अवधी पूरी कर चुके है, और अभी तक कोरोना के कुल मरीजी_ , 48 ओर आज के 2 मिलाके 50 total case. होचुकें है
एवं कल तक श्योपुर में 9 containment zone बनाये जा चुके है, कोरोना के इस काल मे जहाँ पुरे देश मे अब तक कुल 1,27,174 एक्टिव केस औऱ 1,25,641 पूर्ण रूप से ठीक होचुकें है ,
हम आप सभी से घर मे रहने औऱ सुरक्षित रहने की अपील करते है