ताजातरीनराजस्थान

साहू को राज्यपाल ने प्रदान की पीएचडी की उपाधि

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान के राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने बूंदी राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत अर्थशास्त्र की सहायक आचार्य सुमित्रा साहू को पीएचडी की उपाधि प्रदान की।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति  कलराज मिश्र के कर कमलों से सुमित्रा साहू ने यह उपाधि प्राप्त की। दीक्षांत समारोह में समारोह में  उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत एवं म.द.स. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला भी मंचासीन रहे। सुमित्रा साहू को यह पीएचडी की उपाधि “भारत एवं इसके व्यापारिक भागीदार देशों के संदर्भ में लिंडर परिकल्पना का आनुभविक विश्लेषण“ विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण करने पर प्रदान की गई। उन्होंने अपना शोधकार्य महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में कार्यरत अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शिवदयाल सिंह के निर्देशन में पूरा किया। डॉ. सुमित्रा साहू ने इस उपलब्धि के लिए अपने सभी परिजन, समस्त शिक्षकों, संकाय साथियों का आभार भी जताया।