किसानों को सड़क पर लाना चाहाती है सरकार: बघेल
भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> भाजपा की केंद्र सरकार किसान विरोधी हैं भाजपा की सरकार किसानों को सड़क पर लाना चाहती है ये आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस के ग्राम जामना रोड पर दो घंटे के चक्काजाम और धरना प्रदर्शन के दौरान नेतृत्व करते हुए कही श्री बघेल ने कहा भाजपा चंद उद्योगपतियों को किसानों की जमीन दिलवा कर उन्हें मजबूर बनाना चाहती है। ताकि भविष्य में चंद पूंजीपति ही देश की कृषि व्यवस्था को अपने हाथ में ले सकें, इससे किसानों को मोहताज होना पड़ेगा । प्रदेश महासचिव एडवोकेड रामहरी शर्मा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार 60 किसानों की मौत के बाद भी नहीं जागी है। किसान दिल्ली की सीमाओं पर कड़ाके की ठंड और बारिश में बैठे हुए हैं लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ हैं और उनकी लड़ाई खत्म होने तक उनके साथ रहेगी। इसी क्रम में भगवती शर्मा और भगवानदास सैंथिया ने कहा कांग्रेस न सिर्फ किसानों के साथ है बल्कि उनके आंदोलन के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन करने का कांग्रेस ने फैसला किया है। तीनों काले कानून वापस होने तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
युवा नेत्री एडवोकेट निधि जाटव ने कहा मोदी सरकार का कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश, 2020 मंडी व्यवस्था को नष्ट कर अन्नदाता से न्यूनतम समर्थन मूल्य छीन रहा है। देश के अन्नदाता को कमजोर किया जा रहा है। प्रदर्शन को सेवादल अध्यक्ष संदीप मिश्रा, नगर अध्यक्ष संजय भूता, राहुल राजावत, युवा नेत्री एडवोकेड निधि जाटव, एडवोकेट हरनारायण शर्मा,प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने भी संवोधित किया। इस दौरान चक्काजाम प्रारंभ और समापन पर कांग्रेसियों ने ताली और हॉर्न बजाया। इस दौरान प्रदेश महासचिव भगवती शर्मा, बाबा भगवानदास सैंथिया, एड. रामहरी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, अशोक गुप्ता,प्रवक्ता अनिल भारद्वाज, सेवादल अध्यक्ष संदीप मिश्रा, सुरेन्द्र राजौरिया, महिला अध्यक्ष रीना चौहान, महामंत्री ममता मिश्रा, युवा नेत्री निधि महेश जाटव, डॉ. भगवान सिंह पार्षद, नगर अध्यक्ष संजय भूता, संजीव बरुआ, कोषाध्यक्ष जीवाराम जाटव, दीपचंद्र तिवारी, अजय शर्मा सचिव, इमरान खान,संजीव बरुआ, चन्द्रपाल परिहार, राहुल राजावत, शैलेन्द्र भादौरिया, अनीश कुरेशी, राकेश शाक्य, अरविंद सोनी, योगेश शाक्य, अंकित तोमर, आदित्य पुरखा, विवेक शुक्ला, सोनू जैन, आशीष शिवहरे टोना, एक सैकड़ा कांग्रेसियों ने स्थानीय कृषकों के साथ दो घंटे के लिए चक्का जाम किया।