राजकीय प्राथमिक विद्यालय चढ़ा अतिक्रमण की भेट
खण्डार.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com-
खण्डार कस्बे में नगरपालिका कार्यालय के ठीक पीछे बन्द पड़े राजकीय प्राथमिक विद्यालय चतरपुरा इस समय अतिक्रमण की चपेट में हैं पूर्ववर्ती सरकारों ने कम छात्र संख्या वाले शासकीय विद्यालयों को आपस में मर्ज मर्ज किया था जिससे सरकार को मध्यान्ह भोजन योजना और शिक्षक स्टाफ का संतुलन तो सही होगया किन्तु विद्यालय की बन्द पड़ी बिल्डिंगों के रख रखाव के लिए सरकार ने जिन जिम्मेदार अधिकारियों को अधिकृत किया था उनका कोई ध्यान नहीं होने से स्थानीय निवासियों ने ताला तोड कर जानवरों का चारा भर दिया तथा खाली पड़े विद्यालय परिसर में जानवरों के गोबर डाल कर घूडा बना लिया एक तरफ तो राजस्थान में सरकार के पास विद्यालयों के रख रखाव के लिए धन नहीं है जिससे झालवाड़ जैसी जगहों पर छत गिरने से विद्यार्थी मर जाते हैं वहीं दूसरी तरफ मर्ज किये गये विद्यालयों के भवनों की अन देखी के चलते सरकार को अरबों रुपए का नुक़सान हो रहा है
जब जिम्मेदार अधिकारियों से संवाददाता ने बात करने की कोशिश की तब उन्होंने विभाग को कार्यवाही हेतु पत्र लिखने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया