पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई गुड टच बेड टच और नशा मुक्ति कार्यशाला
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को को ‘स्पर्श’ अभियान द्वारा चाइल्ड एब्यूज, मोबाइल के उपयोग में सावधानियां एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्पर्श कैंपेन के ‘सुरक्षित बचपन सुरक्षित राजस्थान’ उद्देश्य से बच्चों को स्पर्श वॉलंटियर शिक्षिका रेहाना चिश्ती द्वारा गुड़ टच बेड टच की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बच्चों को मोबाइल उपयोग में क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए, मोबाइल के अत्यधिक एवं असावधानी से उपयोग पर होने वाली हानियों एवं नशे से हमारे व्यक्तित्व और समाज को होने वाली हानियों पर विद्यार्थियों से विस्तृत चर्चा की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य शबाना गौरी ने कहा कि आज के समय में इस तरह की कार्यशालाओं की महती आवश्यकता है।
हमारे विद्यालय के कक्षा 1 से 8 के बच्चों को स्पर्श वॉलेंटियर रेहाना चिश्ती जी ने बहुत बेहतरीन तरीके से गुड टच – बेड टच के बारे में जानकारी दी साथ ही नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उन्हें इसके दुष्परिणामों से भी अवगत कराया ओर शपथ दिलाई की वे स्वयं तो सभी प्रकार के नशे से दूर रहेंगे ही..साथ ही दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।