गिव अप अभियान 30 अप्रैल तक बढ़ाया
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य सरकार निरन्तर वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है, वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट ने बताया कि खाद्य विभाग ने 1 नवम्बर 2024 से गिव अप अभियान चलाया है। गिव अप अभियान की वैधता अवधि में 30 अप्रैल तक वृद्धि की गई है I खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में निर्धारित मापदंड “राजस्थान खाद्य सुरक्षा नियम, 2023 अनुसूची-1” में परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो, परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्ध सरकारी/ स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी हो, एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो एवं परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रैक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) निष्कासन सूची में शामिल है।
उन्होंने बताया कि 01 नवम्बर 2024 से प्रारम्भ गिव अप अभियान में अब तक बूंदी जिले में खाद्य सुरक्षा में लाभान्वित 766545 में 40243 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा हैI उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2025 को खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल खोला गया, जिसमें आज तक बूंदी जिले में 31433 व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोडा गयाI
उन्होंने बताया कि अपात्र होने के बावजूद भी गेहूं लेने वाले उपभोक्ताओं को वसूली नोटिस जारी किया गया है। जिले में ऐसे 145 लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है, जिनसे वसूली की कार्यवाही की जाएगी। इससे अपात्र लोगों की जगह पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। गिव अप अभियान में अब प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर खाद्य विभाग के प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक औचक निरीक्षण करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस जारी करेंगे। खाद्य विभाग शीघ्र ही परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन स्वामी का डाटा संकलित कर खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस जारी करेंगे और वसूली की कार्यवाही की जाएगी।