राजस्थान

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में दिखाई छात्राओं ने अपनी प्रतिभा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय, बून्दी में सरगम 2022 के चौथे दिन के सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें एकल गायन, युगल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं समूह नृत्य आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं मे छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। एकल गायन प्रतियोगिता में उमा बैरागी प्रथम, पायल नामा द्वितीय एवं अंजली पाठक तृतीय स्थान पर रहीं। युगल गायन प्रतियोगिता में मिथिलेश कुमारी व प्रियंका मीणा प्रथम, सुगना गोचर व अंजली पाठक द्वितीय एवं ममता गुर्जर व पायल गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह गायन प्रतियोगिता में निशा हाड़ा ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। एकल नृत्य प्रतियोगिता में अंजली प्रथम, तानिया कविया द्वितीय व पायल नामा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युगल नृत्य प्रतियोगिता में मिथलेश मीणा व प्रियंका मीणा प्रथम, तान्या कव्या व निशा हाड़ा द्वितीय एवं भारती गुर्जर व कुमकुम बैरागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में राधिका ग्रुप प्रथम एवं पायल ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्राचार्य आर.एन. सोनी ने छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा आयोजित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
निर्णायक की भूमिका में कृति विजय, स्वाति साहू, लीना श्रीवास्तव, अरूणा अग्रवाल एवं डॉ. मनीलता पचानौत रही। कार्यक्रम का संचालन बीरम देव ने किया तथा डॉ. संदीप यादव ने आभार जताया। इस अवसर पर विनोद कुमार मीणा, डॉ. हेमराज सैनी, रवि कुमार चोपदार, आर. पी. गुप्ता, रवि वैष्णव, धर्मराज मीणा, अंकुर जैन, एवं दिनेश मीणा मौजूद रहे।