ताजातरीनराजस्थान

उद्योग एवं हस्तशिल्प शिल्पग्राम मेले में बालिकाओं की प्रस्तुतियों ने बांधा समा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>बूंदी महोत्सव के 10 दिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित उद्योग एवं हस्तशिल्प शिल्पग्राम मेला मंच पर आयोजित सीनियर एकल नृत्य प्रतियोगिता में 20 बालिकाओं ने भाग लिया। मेले में बालिकाओं की प्रस्तुतियों ने समा बांधा । बालिकाओं ने राजस्थानी नृत्यों में खूब तालिया बटोरी । एक से बढ़कर दो गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधे रखा।
कार्यक्रम संयोजक राजकुमार  दाधीच एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शालिनी विजय ने संयुक्त रूप  से जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी  राजकुमार श्रृंगी ,उद्योग महाप्रबंधक  संजय भारद्वाज,महिला अधिकारिता विभाग से भैरव प्रकाश नागर, कार्यक्रम के निर्णायक स्वाति एवं रुचि दाधीच एवं संस्था की सहयोगी सदस्य रानी यादव ,संतोष सोनी, सरोज गुर्जर, पुष्पा भाखल, अभिषेक जैन, ओम जैन ,राजकुमार दाधीच,शालिनी विजय  ने मां सरस्वती के सम्मुख पूजा अर्चना कर दीप पूजन  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति में शिवानी सक्सेना, सलोनी श्रृंगी ,लताशा सेन, अक्षिता चित्तौड़ा, निहारिका वैष्णव रही। वहीं सेमी सीनियर में विजेता प्रथम नैना पवार, द्वितीय आयुषी जांगिड़, सचिता गोस्वामी रहित । तृतीय स्थान पर प्रतिज्ञा कुमावत रही इसी क्रम में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर महक कटारिया, दीक्षा चित्तौड़ा ,संयुक्त रूप से रही ।दूसरे स्थान पर भूमि चौधरी रही। तीसरे स्थान पर हर्षित सेन और अर्पिता कुमावत विजेता रही। अंत में कार्यक्रम के समापन की घोषणा  राजकुमार दाधीच , संजय भारद्वाज महाप्रबंधक उद्योग विभाग ने की।

बुधवार 27 तारीख को अंतिम प्रतियोगिता युगल नृत्य के लिए जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में है आयोजित की जाएगी जो भी कार्यक्रम में भाग लेना चाहता है अपने नाम अंकित करवा सकते हैं या वहीं आकर अपनी प्रविष्टि दे सकते हैं । गुरुवार 28 को विविध भारती कार्यक्रम के साथ पारितोषिक वितरण होगा।