ठीकरदा, सथूर, बड़ोदिया में भाई दूज पर मनाया घास भैरू महोत्सव
बूंदीं.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन भाई दूज के मौके पर बूंदी जिले से 8 किमी. दूर स्थित ठीकरदा, सथूर, बड़ौदिया में घास भैरू महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इास अवसर पर गांवों के कला मंडलों के कलाकारों ने जादुई झांकियां सजाई। गांव में सुबह से ही जिले भर से लोग घास भैरू महोत्सव देखने को पहुंचे, जहां पर स्थानीय युवक कलाकारों द्वारा हीरा टैण्ड कर्तव्यों को प्रदर्शन किया गया। इस गावों में सैनी समाज से जुड़े लोगों ने घास भैरू की सवारी निकाली और अमन चैन की कामना की। आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने बताया की जिले भर से लोग सवारी व हैरतअंगेज करतब देखने को पहुंचे, कलाकारों ने अपनी अपनी कला की मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए लोगों का मन मोह लिया। कलाकारो ने जगह जगह स्टेज शो किए। जादूई कला से बनाई गई झांकियों में पानी की धारा मूर्ति से निकलती हुई नजर आई, तो कहीं आदमी का धड़, कई हाथ तो कई पैर नजर आ रहे थे। एक पतले के सूत के धागे पर मोटर साइकिल लटकी हुई देख हर कोई दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो गए। बड़ौदिया सरपंच राधेश्याम गुप्ता ने बताया की बरसों से भैरू निकालने की परंपरा चली आ रही है। ग्रामीणों द्वारा इसे महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। विधिवत पूजा अर्चना के बाद घास भैरू की सवारी प्रारंभ होती हुई जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच संपन्न हुई। ठीकरदा गांव में सुबह से ही घास भेरू महोत्सव देखने के लिए लोगों का आवागमन शुरू हो गया विधिवत्त पूजा अर्चना के बाद घास भैरूको सवारी प्रारंभ हुई जो कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई अपने गंतव्य स्थान पहुंची राज भैरू की सवारी में सैकड़ो युवा मौजूद रहे सवारी का कहीं जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
पुलिस प्रशासन की रही पैनी नजर
ठीकरदा सथूर बड़ौदिया में आज घास भैरू महोत्सव के दौरान पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाई रखी। यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए पुलिस की टीम गांव र के बाहर ही दोपहिया चौपहिया वाहनो को खड़ा कराते हुए नजर आई। पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी घास भेरू से महोत्सव के दौरान वहीं मौजूद रहें। बीच बीच में अधिकारियों ने बाजार का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।