घर घर झंडा, घर घर राष्ट्रगान’’ आजादी का अमृत महोत्सव
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारत की स्वतंत्रता की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए जा रहे ’’आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम)’’ के अन्तर्गत निर्धारित विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इनमें आमजन एवं विशेषकर महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी अपेक्षित की गई है। इन गतिविधियों में प्रमुख रूप से राष्ट्रगान के प्रस्तुतिकरण का आयोजन भी शामिल किया गया है जिसका विडियो वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा सकता है।
जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि आयोजन में अधिक से अधिक आमजन एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसका वीडियो https://rashtragaan.in पर भी पर भी अपलोड किए जा सकते है। साथ ही स्वाधीनता दिवस-2021 (15 अगस्त) के अवसर पर ’’हर घर झण्डा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में प्रत्येक घर व भवन पर राष्ट्रध्वज एवं झण्ड़ारोहण के निर्धारित नियमों एवं आचरण का पालन करते हुए झण्ड़ारोहण करने के लिए आमजन, महिलाओं, विद्यार्थियों, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों एवं अन्य संगठनों को प्रेरित किया जाए।