ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जिला स्तरीय भारतीय ज्ञान एवं परंपरा पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रचलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा पर 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर तनीषा जाट प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, द्वितीय स्थान पर काजल रेगर शासकीय महाविद्यालय बड़ौदा एवं तृतीय स्थान पर सोनम नामदेव आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर रही। भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित विभिन्न अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन जिला स्तर पर 9 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 के मध्य संपन्न हुआ। सभी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजेता प्रतिभागी 23 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक संभाग स्तर की ग्वालियर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभागिता करेंगे।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com