खेलताजातरीनराजस्थान

गौतम जयंती महोत्सव 2025 महिलाओं ने फूलों से बनाई रंगोली, मेहंदी से सजाये हाथ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> गौतम जयंती महोत्सव 2025 के कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को गौतम समाज बंधुओं के उत्साहवर्धन व दौड, कैरम, शतरंज, महिला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
जयंती संयोजक मुकेश भारद्वाज व जयंती प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार सुबह खेल संकुल मे 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर की दौड प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें गौतम समाज के बच्चो व युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कक्षा 1 से 5 तक की 100 मीटर दौड़ मे छात्र वर्ग मे भानु गौतम प्रथम व तनिक शर्मा द्वितीय रहे वही छात्रा वर्ग मे चेष्टा शर्मा प्रथम व अवनि शर्मा द्वितीय रही। इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 तक की 100 मीटर दौड़ मे छात्र वर्ग में रौनक शर्मा प्रथम व पुलकित गौतम, द्वितीय रहे वही छात्रा वर्ग मे पीयू जोशी प्रथम व हर्षिता शर्मा द्वितीय रही। कक्षा 9 से 12 तक की 100 मीटर दौड मे छात्र वर्ग मे गौरव गौतम प्रथम व भानू त्रिपाठी, द्वितीय रहे वही छात्रा वर्ग मे नव्या गौतम प्रथम रही। वही दोपहर 12 बजे सत्यनारायण भवन में कैरम व शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई, वही दौड, कैरम व शतरंज प्रतियोगिता, की तीनो कैटेगरी में प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंश शर्मा व द्वितीय स्थान अभय शर्मा ने प्राप्त किया। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ियों व महिलाओं को गौतम जयंती महोत्सव पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।
यह रहे प्रतियोगिता मे विजेता
गौतम जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला मे रविवार दोपहर पर गौतम भवन मे आयोजित महिला प्रतियोगिता की प्रतियोगिता प्रभारी पारूल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओ मे निर्णायक जयंती महिला प्रभारी प्रियंका शर्मा, कुसुम शर्मा व मीनाक्षी शर्मा रही। मेहंदी प्रतियोगिता मे श्वेता शर्मा प्रथम, द्वितीय प्रियांशी शर्मा, रंगोली सीनियर ग्रुप मे ओजस्वी प्रथम व चारू शर्मा द्वितीय स्थान पर रही वही रंगोली जूनियर ग्रुप मे तनिष्का प्रथम निहारिका द्वितीय रही। प्रतियोगिता मे प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा जोशी, जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, नगर अध्यक्ष अनिता शर्मा, उमा शर्मा, उमा गौतम, जयश्री, दीप्ति रेणु, कोमल,अनुपमा, गायत्री, आशा, शोभना, उर्मिला,ललिता, मीनाक्षी, किष्किन्धा, शशिकला विजयलक्ष्मी मौजूद रही।