ताजातरीनराजस्थान

हर्ष और उमंग के साथ संस्कृति संस्था का गरबा एवं डांडिया रास संपन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- संस्कृति संस्था द्वारा एक निजी रिसोर्ट में पूर्ण भक्ति भरे वातावरण में भारतीय परिधान धारण किए संस्कृति का अनुसरण करते हुए 26 वर्ष में निशुल्क कार्यक्रम। आयोजित किया गया । कार्यक्रम दुर्गा मां के सम्मुख दीप्रज्वलित कर किया ।

संस्कृति अध्यक्ष शालिनी विजय और प्रवक्ता मधु हल्दिया ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी।
आलोक विजय,गणपत चौधरी, राज कुमार दाधीच, मानक सोनी ,विजेंदर सिंह और अतिथियों ने किया।कार्यक्रम के निर्णायक
स्नेह सोनी,निशा सोनी,स्वाति दाधीच डॉ हीना खान, प्रियंlक शर्मा, तनिष्का शर्मा रहे । पुरस्कार वितरण समाजसेवी सर्वेश चौधरीकी ओर से किया गया। निशुल्क डांडिया रास में सभी गरबा वेशभूषा मैं थे। और खचाखच भरे पंडाल में 1 साल से लेकर 70 साल तक के प्रतिभागियों350 ने भाग लिया।
1 से 10 साल तक के 50 बच्चों को सांत्वना उपहार दिया गया ।
40 बच्चों , 40 बड़े बच्चों , 40 ही वयस्क को पुरस्कार दिया।
डांडिया क्वीन स्वस्ति दाधीच, किंग अमन दाधीच ,डांडिया प्रिंस युवान, प्रिंसेस शिविका रही ।इसी तरह 20 से 40 आयु वर्ग में ख्याति भंडारी, कोशिकी झा ,मयंक,रूपेश, तपन दाधीच,रूपेश, खुशी ,ईशा, 60 से ऊपर तुलसी, मधु मेहता, युगल मै गनपत चौधरी व पुष्पा चौधरी रही।20 से 50 युगल मै खुशबु कोठारी, जतिन ,महक ,रूपेश ,सुकृति, मालिनी, आशिता ,सलोनी रहे।सभी को संस्कृति की बहनों संगीता नुवाल ,मंजूषा याग्निक , मनजीत कौर,अंजू अजमेरा, शशि नायक , संतोष सोनी , सरस्वती सोनी,रानी यादव, रुक्मणि जाजू, वीना भाटिया, बॉबी भाटिया ,प्रियंका सोलंकी, लीला सोमानी, राधा महेश्वरी, भावना नायक ,मधु भाटिया ,आराधना नागर ने दिए। संचालन सयुक्त रूप से कामना माथुर और सारंग राज दाधीच ने किया । अंत में शालिनी विजय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया ।