ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

गांधी विचार मंच की कार्यकारिणी पुनर्गठित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-गांधीजी के विचारों के प्रचार प्रसार के लिए गठित बापू विचार मंच का बुधवार को पुनर्गठन किया गया। संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक सत्यभानु चौहान के निधन के कारण रिक्त पद की पूर्ति हेतु सर्वसम्मति से कैलाश पाराशर का अध्यक्ष हेतु सर्वसम्मति से चयन किया गया व उपाध्यक्ष हेतु जयसिंह जादौन तथा अनिल सिंह को सचिव पद हेतु सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर आशीष चौहान का चयन किया गया।कार्य कारिणी सदस्य हबीब मोहम्मद कुर्रेशी भीमसेन शर्मा शब्बीर नागौरी आलोक चौहान अतुल चौहान सिराज दाउदी कमलशर्मा नागदा हरी सिंह सोंई विष्णुकांत शुक्ला सरोज शिवहरे अनवर बालापुरी दिनेश सिकरवार बनाये गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि गांधी विचारों के प्रसार प्रचार हेतु एक पुस्तकालय व वाचनालय की स्थापना की जायेगी। इसके संचालन हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसमें विष्णु कांत शुक्ला शब्बीर नागौरी राधा बल्लभ जांगिड़ कमल किशोर शर्मा सिराज दाउदी रमेश गुप्ता दिनेश सिखरवर शामिल किया गया। पुस्तकालय हेतु शब्बीर नागौरी ने दो अल्मारी प्रदान की जाने की घोषणा की।बापू स्मृति दिवस में प्रीति भोज की व्यवस्था दिनेश सिकरवार व हरी सिंह रावत के द्वारा की जायेगी।
अन्त मे पूर्व अध्यक्ष सत्यभानु चौहान साहव को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी
कार्यक्रम में जयसिंह जादौन आदित्य चौहान लक्ष्मी शिवहरे सिराज दाऊदी अनवर बालापुरी कैलाश गर्ग सखावत खान रजाक खान वाहिद खान पुष्पराज यादव मलखान बेरवा मांगीलाल सुमन उदय मजूमदार प्रभु लाल रमेश चंद्र गुप्ता इसरार खान हरि सिंह सोनी राधावल्लभ जावेद विष्णुकांत शुक्ला शैलेन्द्र पाराशर प्रेमचंद आदि ने भाग लिया
आभार प्रदर्शन कार्यकारणी सदस्य अतुल चौहान ने किया

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com