जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा कराए गए निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा एवं नीमच नेत्र अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में गरीब एवं जरूरतमंद मरीजो का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाया गया।
जेसीआई बूंदी ऊर्जा अध्यक्ष अंशुल जैन एवं सचिव अंकिता नुवाल ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन से पहले मरीजों की डॉ मृत्युंजय ने निशुल्क जांच की। नेत्र परीक्षण के बाद डॉ नेहा जैन द्वारा ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन के बाद दवाइयां एवं चश्मा भी निशुल्क एवं रियायति दरों पर उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष अंशुल जैन सचिन अंकिता नु वल उपाध्यक्ष सिंपल भंडारी एवं मंजू युगल उपस्थित रहे।