भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस : वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन,सेमिनार और प्रदर्शन Foundation Day of Communist Party of India: Felicitation, Seminar and Demonstration of Senior Members
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.comभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 97 वे स्थापना दिवस पर भाकपा की भोपाल जिला परिषद के तत्वावधान में दो दिवसीय आयोजन किया गया।
25 दिसंबर को भाकपा के राज्य कार्यालय शाकिर सदन में ” याद ए अपने ” कार्यक्रम के तहत भोपाल में भाकपा की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिवंगत सदस्यों की स्मृति में वर्तमान में सक्रिय 70 वर्ष से अधिक आयु के भाकपा सदस्यों का अभिनंदन किया गया।
इस श्रृंखला में कॉमरेड नवाब उद्दीन ,कॉमरेड के जी श्रीवास्तव, वीथी गुप्ता ,सुभाष चौधरी, डी डी शर्मा , सी वी उइके, एस आर गलफते, डी आर बंछोर, एम एल सातपुते,जब्बार खान ,शंकर राव ,अजीज बेग, आर के तोतरे, वी पी मिश्रा,इशहाक खां,हबीब कुरेशी ,हकीम उद्दीन का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में ” कम्युनिस्ट आंदोलन के समक्ष चुनौतियां और हमारा दायित्व ” विषयक सेमिनार आयोजित किया गया।विचार विमर्श के इस आयोजन में कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,कॉमरेड वी के शर्मा,कॉमरेड नजीर कुरैशी,दीपक रत्न शर्मा ने विचार व्यक्त कर फासीवाद के गहराते संकट और इसके दुष्परिणामों का विस्तार से उल्लेख किया तथा इस संकट से निपटने और प्रभावी प्रतिरोध की अभिव्यक्ति हेतु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने का आव्हान किया ।इस सत्र की अध्यक्षता कॉमरेड के जी श्रीवास्तव और कॉमरेड वीथी गुप्ता ने की ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस : वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन,सेमिनार और प्रदर्शन Foundation Day of Communist Party of India: Felicitation, Seminar and Demonstration of Senior Members
प्रारंभ में कॉमरेड नवाब उद्दीन ने स्वागत भाषण दिया।कार्यक्रम का संचालन कॉमरेड गुण शेखरन ने किया।
इस अवसर पर भाकपा के राज्य कार्यालय शाकिर सदन में विशेष सजावट भी की गई
स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन 26 दिसंबर को भोपाल के इतवारा क्षेत्र में भाकपा के सदस्यों ने एकजुट होने की अभिव्यक्ति हेतु ” लाल सलाम ” , ” भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस ज़िंदाबाद ” , ” इंकलाब ज़िंदाबाद ” , ” सारी दुनिया के मेहनतकशों को लाल सलाम ” के नारों के साथ प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के ऐतिहासिक महत्व का उल्लेख करते हुए फासीवाद के गहराते संकट का उल्लेख किया तथा फासीवादी ,प्रतिगामी प्रवृत्तियों और ताकतों के प्रतिरोध हेतु लामबंद होने का आव्हान किया।
इस अवसर पर भाकपा के भोपाल जिला सह सचिव कॉमरेड मुन्ने खां,नवाब उद्दीन,फिदा हुसैन, सईद खां,सरवन कुमार ,शफीक ,रफीक कुरैशी,महेश ,रमेश ,राजू खां,इलियास ,मंजूर खां,शरद , सईद,हसीब ,अजीज ,हनीफ ,असलम , अनीस कुरैशी,मोहम्मद रफीक ,मोहम्मद नईम,शकील , जहीर,जमना प्रसाद ,इशहाक कुरैशी, हरी प्रसाद ,जीवन लाल ,भूरा सहित बड़ी संख्या में भाकपा के सदस्य सम्मिलित हुए।