पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूर्व मंत्री चांदना के निवास पर पहुंचकर की शोक संवेदना व्यक्त
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया मंगलवार को संक्षिप्त दौरे पर बूंदी पहुंची। जहां पूर्व मंत्री के निवास पर पहुंचकर पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्ति की। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया झालावाड़ से जयपुर जाते समय बूंदी रुकी। जहां श्योपुरिया की बावड़ी पहुंचकर पूर्व मंत्री एवं हिंडोली से कांग्रेस विधायकअशोक चांदना के निवास पहुंचकर उनके पिता व गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष देव लाल चांदना के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल , पूर्व जिला अध्यक्ष महिपत सिंह हाड़ा ,युवा नेता रूपेश शर्मा सहित कहीं भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पार्षद के पिता के निधन पर किया शोक व्यक्त
इससे पूर्व सिंधिया शहर के देवपुरा स्थित वार्ड पार्षद हरिशंकर सैनी के पिता स्वर्गीय मांगीलाल सैनी के निधन पर देवपुरा आवास पहुंची और शोक संवेदना प्रकट की । इस दौरान मोहन किराड़, हरीशंकर सैनी,महावीर खंगार , किशन सैनी , कैलाश जांगिड, लोकेश स्वामी, जैली परिहार, दयाराम सुमन, कुंजबिहारी सैनी, लक्ष्मण सैनी, विकास सैनी मौजूद रहे।
भाजपा के पूर्व विधायक सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने दौरे से बनाई दूरी
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के संक्षिप्त बूंदी दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री के विश्वस्त माने जाने वाले पूर्व विधायक अशोक डोगरा ,जिलाध्यक्ष छीतर लाल राणा सहित कई वरिष्ठ, भाजपा नेताओं वा पदाधिकारी का दूरी बनाए रखना भी चर्चा का विषय बना रहा।
दौरे को लेकर निकाले जा रहे राजनीतिक मायने
वसुंधरा राजे सिंधिया का अशोक चांदना के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन हुआ है। राजनीति के जानकार भविष्य को लेकर इसके कई मायने निकाल रहे हैं। हालांकि वसुंधरा राजे सिंधिया का बूंदी दौरा व्यक्तिगत दौरा मात्र था। राजे चांदना के घर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची थी।