उपवन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक भवन का किया उद्घाटन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (कौर) बूंदी के नवनिर्मित भवन उपवन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक (कौर) का आर्य समाज एवं पतंजलि योग समिति के आचार्य अभय देव शर्मा एवं हेमाराम मेघवंशी द्वारा मंत्रोचार के साथ हवन करवा कर शुभारंभ करवाया गया। इस दौरान उपवन संरक्षक संजीव शर्मा, वन्य जीव प्रेमी बिट्ठल सनाढ्य, क्षेत्रीय वन अधिकारी भोतपुरा, हरि सिंह हाडा, क्षेत्रीय वन अधिकारी रामगढ़ हेमेंद्र सिंह राजावत,। राम सागर गुर्जर, बुधराज सिंह हाडा आदि मौजूद रहे।