ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

फूड सेफ्टी टीम ने लिये पनीर एवं घी के सैम्पल

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सीएमएचओ डॉ दिलीप सिरकवार के निर्देशन में फूड सेफ्टी की टीम द्वारा पाली रोड श्योपुर स्थित मनीष दूध डेयरी से पनीर एवं देशी घी के सैम्पल लिये गये है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी  धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि आज मंगलवार को मनीष दूध डेयरी का निरीक्षण किया गया तथा विक्रय के लिए रखे गये पनीर एवं देशी घी के नमूने मानक स्तर की जांच हेतु लिये गये, नमूनों को राज्य स्तरीय खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा तथा जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विधिवत कार्यवाही की जायेगी।