मध्य प्रदेश

खेतों में लगी आग, फायर बिग्रेड ने पहुंचकर बुझाई

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> नगर परिषद अकोड़ा के ग्राम छकूपुरा में किसी अज्ञात कारणों के चलते किसानों के खेत में आग भड़क गई। खेतों में आग लगते हुए जब ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे और बाल्टियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। विधायक संजीवसिंह कुशवाह को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड स्टाफ को मौके पर पहुंचाया अैर उसकी सहायता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस आगजनी की घटना में किसानों का काफी नुकसान हो गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम छकूपुरा में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही विधायक संजीवसिंह  उर्फ संजू ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड मंगाकर आग बुझबाई। ऊमरी, अकोड़ा क्षेत्र में लगातार आगजनी की घटना हो रही है जिससे किसान परेशान है जैसे तैसे उनकी फसल पककर तैयार हो गई तो बिजली की लापरवाही कहीं अन्य अज्ञात कारणों के चलते उनकी फसल बर्वाद हो रही है। विधायक ने अधिकारियों अवगत कराते हुए उचित मुआवजा दिलवाने का निर्देश दिये, इसके साथ ही इस तरह की घटनाओ को देखते हुए  नगर परिषद अकोडा में एक ओर नई फायर बिग्रेड 10 से15 दिन में भिजवाने का किसानों को भरोसा दिलाया।