पूर्व सरपंच एवं सचिव पर एफआईआर FIR against former sarpanch and secretary
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार जांच रिपोर्ट में बगैर कार्य के शासकीय राशि निकाले जाने के मामले में सहसराम पंचायत के पूर्व सरपंच तथा सचिव पर गसवानी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत विजयपुर अभिषेक त्रिवेदी द्वारा गसवानी थाने में पूर्व सरपंच एवं सचिव के खिलाफ धारा 409 एवं 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। एफआईआर के अनुसार ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि ग्राम पंचायत सहसराम के पूर्व सरपंच मनोज धाकड एवं तत्कालीन सचिव सुरेश चंद धाकड द्वारा पुलिया कम रपटा निर्माण कार्य की राशि बगैर कार्य कराये आहरित कर ली गई है।
पूर्व सरपंच एवं सचिव पर एफआईआर FIR against former sarpanch and secretary
इस मामले में उपयंत्री रामनिवास धाकड द्वारा जांच की गई, जिसके अनुसार उक्त कार्य के लिए 15वे वित्त से 4 लाख 96 हजार रूपये तथा मनरेगा से 4 लाख 97 हजार रूपये कुल राशि 9 लाख 93 हजार रूपये स्वीकृत की गई थी, इनके द्वारा मौके पर कोई कार्य नही कराया गया और 15 वे वित्त 4 लाख 95 हजार 625 रूपये एवं मनेरगा से 4 लाख 19 हजार 562 कुल राशि 9 लाख 15 हजार 187 रूपये राशि कार्य को प्रगतिरत बताकर व्यय कर दी गई। इस प्रकार शासकीय राशि को खुर्दबुर्द करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।