बॉलीवुड

फिल्मी झलक इंटरनेशनल बैनर की हिन्दी फिल्म स्मार्ट किलर की शूटिंग समाप्त

मुम्बई.Desk/ @www.rubarunews.com- फिल्मी झलक इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म स्मार्ट किलर की शूटिंग उत्तराखण्ड के साथ मुंबई में संपन्न हुई।बता दें की स्मार्ट किलर एक पारिवारिक फैमिली एक्शन ड्रामा फिल्म है।इस फिल्म की शूटिंग फरवरी से मार्च प्रथम सप्ताह के बीच संपन्न हुई।शूटिंग के दौरान फिल्म निर्माता राजाराम सिंह ने अपनी पूरी टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। जिन्होंने पूरी फिल्म को कंपलीट कर दिया।तकनिशियनों की बात करें तो निर्माता राजाराम सिंह,निर्देशक योगी खोकर, लेखक प्रिया नायडू,गीतकार सतीश सक्सेना,मुन्नी लाल,संगीत एफ.जे. स्टूडियो,छायांकन राकेश तिवारी,आर्ट दीपक अंबावाडेकर, एक्शन शहबाज अली,नृत्य निर्देशक श्रवण ठाकुर रूप सज्जा व केश सज्जा आशिष,रूची जयसवाल,स्टिल फोटो संदीप बोयट सह निर्देशक संजीव राणा व सुनीला सिंह,जयश्री आदि है। फिल्म में कलाकारों की बात करते हैं तो पूजा डडवाल,सुनील पाल,हेमंत बिरजे,पिंकी चिनाॅय, सिद्धांत कुमार,रमेश गोयल,दुर्गेश नौटियाल,विभा तिवारी,सपना तिवारी,ललित राज शर्मा,राज चैबे,एडि ऐथियो,डाॅ रंजू भटटाचार्य,शिवपूजन तिवारी एंव राज खान आदि की प्रमुख भूमिकायें है।