राजस्थान

महासंघ एकीकृत की मेहनत लायी रंग नर्सेज की सभी मांगो पर बनी सहमति Federation’s hard work brought color, consensus reached on all demands of nurses

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत बून्दी के घटक नर्सेज एसोसिएशन द्वारा जारी नर्सेज आंदोलन पर आज दोपहर बाद खंड मुख्य चिकित्सा अधीकारी कार्यालय में जिले के चिकित्सा प्रशासन की पहल पर वार्ता आयोजित हुई। 2 घण्टे तक चली वार्ता में विभाग के आला अधिकारी एवं महासंघ एकीकृत के पदाधिकारियों के बीच नर्सेज एव विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारियों की मांगों पर सहमति बनी।

महासंघ एकीकृत की मेहनत लायी रंग नर्सेज की सभी मांगो पर बनी सहमति Federation’s hard work brought color, consensus reached on all demands of nurses

कर्मचारियों के वेतन व मानदेय का भुगतान प्रत्येक माह की 1 तारीख को करने, अवकाश प्रकरण, बकाया वेतन एरियर का भुगतान 7 दिवस में करने एवं आशाओं एव अन्य संविदाकर्मियों का मानदेय भुगतान समय पर करने सहित महिला कार्मिको की संमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से ऑफिस में कार्यरत अन्य महिला कार्मिक की मौजूदगी में करने के साथ हर माह आयोजित होने वाली ब्लॉक मीटिंग में विभाग की योजनाओं के साथ कर्मचारियो कि संमस्याओं को सुनने की मांग पर सहमति बनी। वार्ता में चिकित्सा प्रशासन से खंड मुख्य चिकित्सा अधीकारी डॉ. प्रभाकर व्यास, लेखाधीकारी, वरिष्ठ सहायक मौजूद रहे जबकि महासंघ एकीकृत के प्रतिनिधिमंडल में महासंघ एकीकृत जिलाध्यक्ष अनीस अहमद, मुख्य सलाहकार रविन्द्र चतुर्वेदी, संरक्षक अवदेश बिहारी शर्मा सहित नर्सेज एसोसिएशन, आशा सहयोगिनी संघ, एएनएम/एलएचवी प्रकोष्ठ से जुड़े विभाग के दर्जनों महिला पुरुष कार्मिक उपस्थित रहे।