फिडर बदलने की मांग को लेकर अट्ठाईसा क्षेत्र के किसान बैठे धरने पर Farmers of Attisha area sit on strike demanding change of feeder
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com – अट्ठाईसा क्षेत्र मैं स्थित ग्राम जैनी विद्युत सब स्टेशन पर एक वर्ष से फुके फीडर की मांग को लेकर किसान आंदोलन के रास्ते पर उतर गए हैं ! किसान नेता हरिसिंह मीणा ने बताया कि दो दिन पूर्व किसानों द्वारा जैनी PTR को बदलने के प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन की समय अवधि समाप्त होने के पश्चात बुधवार को आठो गांव के आक्रोशित किसान बुधवार को पटेल चौक पर एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए जहां पर बिजली विभाग द्वारा फिडर स्वीकृत होने का आदेश भी किसानों तक पहुंचाया गया लेकिन धरना स्थल पर मौजूद किसानों द्वारा स्पष्ट कहा गया कि हमारे धान की फसल लगाने का समय बिल्कुल नजदीक आ गया है विभाग कागजी कार्यवाही का आश्वासन दे रहा है जब तक फिडर नहीं बदलेगा हम अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे !
फिडर बदलने की मांग को लेकर अट्ठाईसा क्षेत्र के किसान बैठे धरने पर Farmers of Attisha area sit on strike demanding change of feeder
किसानों की मांग के समर्थन में कुंज बिहारी सर्राफ, महावीर सिंह सिसोदिया , राम लखन हिरनीखेड़ा , दौलत राम गुप्ता , किसान नेता राधेश्याम मीणा मुंडला , विराट जैनी , परम जैनी ,राजेश जैनी, धनपाल जैनी मुकेश बहरावदा , बंटी जैनी , जगदीश सेवापुर , सत्यनारायण कुशवाहा मानपुर ,महावीर जैनी , विनोद जैनी , रामवीर जैनी , राजेश जैनी , लवकुश सेवापुर , रामाशंकर , विष्णु जैनी ,रमेश बेहरामपुरा , दिलखुश जावदेश्वर सहित सैकड़ों किसान धरने पर उपस्थित रहै !