मध्य प्रदेश

झूठे वादे और भ्रामक प्रचार भाजपा का दोहरा चरित्र

भोपाल।Desk/ @www.rubarunews.com>> भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र में किए जा रहे वादों को पहले भाजपा शासित मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अमल करने की मांग की है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश राज्य परिषद के सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनावों में जिस तरह जनता से झूठे वादे कर भ्रामक प्रचार कर रही है, वह दरअसल भाजपा के दोहरे चरित्र का प्रतीक है। भाजपा इन राज्यों में महिलाओं, किसानों तथा अन्य तबकों के लिए जो वादे कर रही है उसे पहले मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में लागू करना चाहिए। अन्यथा इस तरह के भ्रामक प्रचार का भाजपा को कोई नैतिक अधिकार नहीं है। मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की जनता को भी भाजपा की सरकार और भाजपा नेताओं से यह पूछने का हक है कि जो वादे बंगाल में किए जा रहे हैं, उन पर मध्य प्रदेश में अमल क्यों नहीं हुआ? भाजपा अपनी सरकार के किसी भी मॉडल को आज आदर्श के रूप में प्रस्तुत नहीं कर सकती है।




भाकपा नेताओं ने अपने बयान में कहा कि मध्य प्रदेश में जैसे भाजपा शासित राज्यों की जनता दुर्दशा की शिकार है।गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, महिलाओं, अल्प संख्यकों, दलितों पर अत्याचार और कई तरह के माफिया से जनता बेहाल है।पेट्रोलियम पदार्थों पर सर्वाधिक टैक्स लिया जा रहा है ।किसानों की सर्वाधिक आत्म हत्या के प्रकरण मध्य प्रदेश में ही सामने आ रहे हैं। लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं, समान काम का समान वेतन नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार की तरह भाजपा की राज्य सरकार भी सिर्फ बड़े पूंजीपतियों और उनके घरानों के हितों के लिए निजीकरण तथा काले कानूनों को जनता पर थोप रही है ।




भाकपा ने इन पांच राज्यों की जनता से भाजपा के झूठे वादों और भ्रामक प्रचार से सावधान रहने की अपील की है ।