ताजातरीनराजस्थान

लगातार बढ़ रहा है नेत्रदान का कारवां, बूंदी में लगातार दूसके दिन हुआ नेत्रदान संपन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र महेश चांदवानी, के प्रयासों से, सिंधी समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता दिनों दिन बढ़ती जा रही है । इस माह में बूंदी शहर में हुए चार नेत्रदान में से तीन सिंधी समाज से हैं।
गुरूवार को हरि दर्शन कॉलोनी, बूंदी निवासी घनश्याम गुरबाणी की सास माया देवी का आकस्मिक निधन हुआ, जिसकी सूचना मिलते ही महेश चांदवानी से नेतदान के लिए परिवार से संपर्क किया समाज में नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण बेटी हेमा गुरबाणी ने तुरंत ही माता जी के नेतदान करवाने के लिए सहमति दी।  महेश चांदवानी ने जब शाइन इंडिया को नेत्रदान के लिए संपर्क किया तब डॉ कुलवंत गौड़ बाराँ में नेत्रदान ले रहे थे, उन्होंने परिजनों को आंखें बंद कर और उसे पर गीली पट्टी रखने के लिए कहा और बाराँ से रवाना हो गए। 110 किलोमीटर का सफर तय करके रात 10ः00 बजे डॉ कुलवंत ने नेत्रदान प्रक्रिया को परिजनों के बीच में संपन्न किया। नेत्रदान के इस कार्य में ज्योति मित्र इदरीस बोहरा और यश झाम्ब का सहयोग रहा।