ताजातरीनमध्य प्रदेश

समाजवाद और धर्म निरपेक्ष मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : फासीवादी ताकतों के प्रतिरोध का आव्हान

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-गणतन्त्र दिवस पर 26 जनवरी 2026 को भोपाल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और सम्बद्ध जन संगठनों के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए।*

इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली, एटक के प्रांतीय महासचिव कॉमरेड शिवशंकर मौर्य,भाकपा के जिला भोपाल सचिव कॉमरेड अजय राउत ,भाकपा नेता फिदा हुसैन, महफूज अल्तमश ने भारत के संवैधानिक मूल्यों,समाजवाद ,धर्म निरपेक्षता के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की प्रतिबद्धता को अभिव्यक्त कर जनता से इनकी रक्षा करने का आव्हान किया।भाकपा नेताओं ने केन्द्र सरकार की फासीवादी प्रवृत्तियों से गहराते संकट के खिलाफ कड़ा प्रतिरोध करने हेतु भी जनता से अपील की । भाकपा नेताओं भारत के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हेतु आगामी 12 फरवरी 2026 को होने वाली श्रमिक संगठनों की देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया।
भाकपा के राज्य कार्यालय शाकिर सदन,शब्बन चौराहा,इतवारा , आज़ाद मार्केट ,मारवाड़ी रोड,भारत टॉकीज क्षेत्र ,हमीदिया रोड,जुमेराती में आयोजित
भाकपा के इन समारोहों में कॉमरेड गुण शेखरण, सियाशरण शाक्य , लखन सिंह रघुवंशी ,माजिद कुरैशी, सूर्य प्रकाश मालवीय ,शंकर राव,सीमा मिश्रा, बी पी मिश्रा, ज्योति रैकवार ,साबिर अली ,शहाबुद्दीन , नवाब उद्दीन,
सईद खान, आजम खान, हरि प्रसाद,लाल सिंह चड्ढा , जब्बार भाई, जमुना प्रसाद , इब्राहिम , दीपक , पप्पू योगी, अजीज पहलवान ,शेर सिंह, संजय रैकवार, जितेन्द्र ,कल्लू खान आदि शामिल हुए।
समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में मिठाई बांटी गई

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com