ताजातरीनराजस्थान

बिजली कर्मचारियों की लंबित मांगे पूरी होने पर जताया ऊर्जा मंत्री का आभार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-प्रदेश के 40000 बिजली कर्मचारियों की लंबित मांग पुरानी पेंशन को लागू करने पर राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जिला बूंदी के कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष राम चरण नागर के नेतृत्व में बूंदी सर्किट हाउस में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का 11 किलो की माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
ऊर्जा मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला अध्यक्ष राम चरण नागर ने पुरानी पेंशन पूरा करते हुए ईपीएफ कटौती बंद करने और जीपीएफ कटौती शुरू करने के आदेश जारी होने पर कर्मचारियों ने बूंदी सर्किट हाउस पहुंचे ऊर्जा मंत्री का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के निजीकरण को रोके जाने की मांग की। इन्होंने बताया कि निजीकरण से कर्मचारीयों की सेवा शर्तों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, साथ ही किसानों और आमजन के हितों के लिए भी घातक है।
इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मीणा, जिला महामंत्री जुगराज गोचर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामावतार नागर, जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन गोचर, राजेंद्र प्रजापत, कोषाध्यक्ष रंजीत सैनी, नरेंद्र सेन मुकेश गुर्जर, अंबुज सिंह, प्रेम शंकर मीणा, शंकर लाल, हबीब, नंदकिशोर मालव, कालू लाल, विक्रम सिंह, बहादुर, दशरथ, नरेंद्र गुर्जर, दीपक राठौड़सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।