खबरदतियामध्य प्रदेशस्वास्थ्य

मच्छर जनित रोगों से बचाव के तरीके बताए

एम्बैड परियोजना के तहत

मलेरिया डेंगू जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> जिला स्वास्थ्य समिति व एम्बैड परियोजना के तहत मलेरिया डेंगू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पठरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.के. वर्मा के निर्देशन में प्रभारी मलेरिया अधिकारी राहुल चउदा, सहायक मलेरिया अधिकारी चंदन सिंह दादोरिया द्वारा निर्धारित कार्ययोजनानुसार एम्बेड परियोजना फेमिली हेल्थ इंडिया के जिला समन्वयक अशोककुमार शाक्य एवं महेश जाटव के नेतृत्व में मलेरिया डेंगू जागरूकता कार्यक्रम एकीकृत शा.मा. विद्यालय पठरा में किया गया।

अशोककुमार शाक्य ने उपस्थित जन सामान्य से मच्छरों को न पनपने देने अपील की साथ ही फुलस्लीव के कपड़े पहनने, मच्छर दानी के उपयोग करने की बात कही।

कार्यक्रम में स्वदेश संस्था दतिया के सरदार सिंह गुर्जर, पीयूष राय, बलवीर पांचाल के व विद्यालय से भगवान सिंह निरंजन, डॉ. रक्षा पाराशर, अरूणा गुर्जर, पिंकी प्रजापति, विद्या साहू, सरोज परिहार आशा कार्यकर्ता, संध्या शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही ग्रामीण जन एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता ने की।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अनेक प्रश्नोत्तरी व संवाद सत्र किया गया। उक्त जानकारी जिला समन्वयक एम्बैड परियोजना अशोककुमार शाक्य ने दी।