म.प्र. जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक श्री पाण्डेय ने ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
म.प्र. जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक श्री पाण्डेय ने ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
परिषद के योद्धा वंचितों को शासकीय योजनाओं को दिलाने में सहयोग करें- धीरेन्द्र पाण्डेय कार्यपालक निदेशक
दतिया @rubarunews.com >>>>>>>>>>> म.प्र. जन अभियान परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन कार्यपालक निदेशक श्री धीरेंद्र पाण्डेय के मुख्य अतिथ्य में सभागार जिला पंचायत दतिया में आयोजित की गई। बैठक के पूर्व श्री पांडेय ने माँ पीताम्बरा, धूमावती माई व वनखंडेश्वर महादेव, माँ तारादेवी शक्तिपीठ पर पूजा अर्चना की गई।
आयोजित बैठक में विकासखंड दतिया, भाण्डेर एवं सेंवढ़ा की नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, मेंटर्स एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहैं। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि श्री धीरेंद्र पांडे एवं वविशिष्ट अतिथि संभागीय समन्वयक श्री सुशील बरुआ द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते हुए कार्यपालक निदेशक श्री पांडेय द्वारा जिले में जन अभियान परिषद की गतिविधियों की सराहना करते हुए उपस्थित नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं एवं मेंटर्स आदि को धन्यवाद देते हुए और अधिक प्रभावी प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया। जन अभियान परिषद के जिले में कार्यरत योद्धाओं की निरंतर समाज सेवा की गतिविधियों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को वंचित समुदाय तक लाभ दिलाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, जिससे गांवों में कायाकल्प परिलक्षित हो रहा है।
कार्यपालक निदेशक श्री पांडेय द्वारा उपस्थित नवांकुर संस्थाओं से प्रत्येक सेक्टर में पर्यावरण संरक्षण हेतु नर्सरी की स्थापना, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, सोलर पैनल, डिजिटल गांव एवं स्मार्ट विलेज की कॉन्सेप्ट पर प्रभावी काम करने की आवश्यकता जताई। श्री पांडेय द्वारा शासन व समाज में सेतु के रूप में कार्यरत संबद्ध संस्थाओं के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की साथ ही अपेक्षा की, कि पात्र हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजना से वंचित न रहे। कार्यपालक निदेशक श्री पांडेय ने कहा कि प्रस्फुटन समितियाँ जन अभियान परिषद की रीड की हड्डी हैं, उनके किए जा रहे प्रयासों को सराहा।
बैठक में पिछले वर्ष में किए गए कार्य एवं गतिविधियों की जिला स्तरीय समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना हेतु विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। संभागीय समन्वयक श्री सुशील बरुआ द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार संभाग में प्राप्त निर्देश अनुसार गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा है व समितियों का क्षमता वर्धन कर नेतृत्व विकास की गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा है।
जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व भाषण के माध्यम से करते हुए सम्पन्न जिला स्तरीय गतिविधियों, अभियानों एवं कार्यक्रमों का व्रत प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत अतिथियों का स्वागत ब्लॉक समन्वयक भाण्डेर शैलेंद्र लिटौरिया एवं ब्लॉक समन्वयक दतिया श्रीमती ज्योति गोस्वामी द्वारा किया गया।
आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रत्येक ब्लॉक से नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, मेंटर्स एवं छात्र-छात्राओं से उनके अनुभवों को अतिथियों द्वारा विस्तृत रूप से जाना, साथ ही प्रस्तुत अनुभवों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अनुभव साँझा करने वाले दतिया ब्लॉक से संजय रावत, सुदीप तिवारी, उपेन्द्र यादव, रामप्रसाद कोली, देवेंद्र कुशवाह, अशोककुमार शाक्य, बलवीर पाँचाल, राजीव पटैल, सेंवढ़ा ब्लॉक से अनिल पुजारी, वैभव खरे, बालकृष्ण अग्रवाल, आशीष पाटकर व भाण्डेर ब्लॉक से चंद्रप्रकाश कौरव, सुबोध शर्मा व सुनील समाधिया, अशोक यादव व बृजेश वर्मा सम्मिलित रहे।
आयोजित जिला स्तरीय बैठक का सफल व प्रभावी संचालन वरिष्ठ समाजसेवी, संचालक स्वदेश नवांकुर संस्था रामजीशरण राय द्वारा किया गया। श्री राय ने कार्यपालक निदेशक श्री पाण्डेय से स्वयंसेवी संगठनों (धारा 27, धारा 28 एवं पंजीकरण शुल्क में हुई बढ़ोतरी) को पूर्ववत किए जाने, जिलों में संचालित कार्यक्रम, योजनाओं में स्थानीय संस्थाओं को प्राथमिकता देने, समुदाय आधारित निगरानी (सीबीएम), सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) में परिषद से जुड़े साथियों को सम्मिलित करना, विभिन्न सर्वेक्षण, शोध, अध्ययनों व अन्य गतिविधियों में परिषद के साथियों को अवसर प्रदान करने एवं आयकर विभाग की धारा 12 ए, धारा 80 जी की प्रक्रिया को सरल बनाये जाने की मांग रखी। उक्त माँगो पर मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय द्वारा जल्द ही पूरी करने का आश्वासन दिया गया। आश्वासन मिलने पर उपस्थित प्रतिभागियों ने करतल ध्वनि से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री शैलेंद्र लिटोरिया द्वारा अतिथियों का एवं समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी अकाउंट ऑफिसर राजकुमार वर्मा तकनीकी सहायक शैलेंद्र खरे द्वारा संयुक्त रूप से दी।
आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में संजय रावत, सुदीप तिवारी, पीयूष राय, उपेंद्र यादव, देवेंद्र सिंह कुशवाहा, अशोककुमार शाक्य, भूपेन्द्र कुशवाहा, बलवीर पांचाल, बृजेंद्र कुमार, राजीव पटेल, मोहनी परिहार, अरविंद शर्मा, एड. अतुल उपाध्याय, दीपक कुमार, आयुष राय, चंद्रप्रकाश कौरव, सुबोध शर्मा, सुनील समाधिया, देवेंद्र बौद्ध, अनिल पुजारी, वैभव खरे, पाठक, विनय श्रीवास्तव, बालकृष्ण अग्रवाल, आशीष पाटकर, रामप्रसाद कोली, अशोककुमार यादव, बबलीराजा परमार, श्रीमती पूनम लिटौरिया, श्रीमती मनोज गुप्ता, शिवा राय, प्रदीप कुशवाहा, अरनेश कुशवाहा, शिवम बघेल आदि नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी/ प्रतिनिधि मेंटर्स, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।