पूर्व सैनिकों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन Ex-servicemen gave memorandum to the collector
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> पूर्व सैनिक संघ द्वारा रेक्सको में लगे पूर्व सैनिकों को केंद्र सरकार के डीजीआर के बराबर वेतन दिलाने हेतु पूर्व सैनिक, पार्षद संदीप देवगन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि रेकस्को के माध्यम से लगे पूर्व सैनिकों का वेतन व अन्य सुविधाएं बहुत ही कम है तथा केंद्र के डीजीआर के आदेश अनुसार राज्य के पूर्व सैनिकों को भी बराबर वेतनमान दिया जाए। अभी राज्य सरकार द्वारा सविंधा पर लगे पूर्व सैनिकों का वेतन तेरह हजार रूपए है जिसके अंदर से मकान किराया एवं आने जाने का किराया व एसआई आदि निकाल दिया जाए तो घर पर देने के लिए बहुत कम राशि बच पाती है। जबकि केंद्र सरकार के डीजीआर के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों में कार्यरत पूर्व सैनिकों को वेतन व भत्ते मिलाकर 25 हजार रुपए प्रति माह है। अतः पूर्व सैनिकों का वेतन केंद्र सरकार के डीजीआर के बराबर करवाया जावे।
पूर्व सैनिकों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन Ex-servicemen gave memorandum to the collector
वर्तमान में करीब 11000 पूर्व सैनिक राज्य के राजकीय विभागों में संविदा पर लगे हुए हैं। जिसमें से बहुत को तो एक दशक से ऊपर का समय हो गया है। जिनको कम वेतन ही नहीं बल्कि मेडिकल अवकाश, एचआरए, पेंशन आदि कुछ भी सुविधा नहीं दी जाती है। ज्ञापन में मांग कि की केंद्र के डीजेआर के बराबर वेतन करने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं दी जावे। इस दौरान पूर्व सैनिक, पार्षद संदीप देवगन, मोहन सिंह भड़ाना, दुर्गेश मीणा, दीनदयाल गुर्जर, कैलाश मीणा,बाबूलाल मीणा, जगदीश बैरागी, शिवदान सिंह एवं समस्त पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।