हर बुखार मलेरिया हो सकता है- डॉ. डीके सोनी डीआईओ
दतिया.Desk/ @www.rubarunews.com-विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष में जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति दतिया व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत मंडेलिया के निर्देशन में एम्बेड परियोजना फेमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में मलेरिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. डीके सोनी जिला टीकाकरण अधिकारी, विशिष्ट अतिथि डॉ नीलम मंडेलिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1, श्रीमती लता शर्मा प्राचार्य जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर, व अध्यक्षता रामजीशरण राय सदस्य, बाल कल्याण समिति व सदस्य एमजीसीए दतिया ने की।
मुख्य अतिथि डॉ डीके सोनी ने मलेरिया से बचाव हेतु विभिन्न तरीकों से रूबरू कराते हुए बुखार से पीड़ित होने पर मलेरिया जाँच करावें। विशिष्ट अतिथि डॉ नीलम मंडेलिया ने मलेरिया रोकथाम हेतु विभागीय प्रयास बताए साथ ही स्वास्थ्य के अन्य आयामों पर जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता शर्मा ने कहा कि अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर के पानी को नियमित बदलते रहें। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे सदस्य बाल कल्याण समिति व एमजीसीए रामजीशरण राय ने समुदाय को मलेरिया की गंभीरता से अवगत कराने की बात कही ताकि समुदाय स्तर पर बचाव के व्यक्तिगत प्रयास किए जासके।
एम्बेड परियोजना के कार्यक्रम समन्वयक अशोककुमार शाक्य ने एम्बेड परियोजना का परिचय देते हुए उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। जिला समन्वयक महेश जाटव ने बताया कि एम्बैड परियोजना के तहत जिले में मच्छर जनित बीमारियों के प्रयास निरन्तर जारी हैं।
कार्यक्रम में जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के वॉइस प्रिंसिपल राविया खान, फैकल्टी विमला सिन्हा, सिस्टर ट्यूटर शार्लेट इवान बैरो,सुलक्षणा पवार, संगीता श्रीवास्तव, चंद्रमुखी शाक्य, निधि सक्सेना, अंजली राजपूत, अनुपम कोटिया, सरोज पांडेय, ईस्टररपोल, तृप्ति पटैल, रानी मोडिया आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। छात्रा रिया मेश्राम, ऋतु ने आकर्षक संचालन किया। इस अवसर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर आवश्यक प्रश्न किए।
हम मच्छरों की पैदाइश को रोककर, मच्छर रोधी साधन जैसे मच्छरदानी, क्रीम, नीमपत्ती के धुँआ, फुल आस्तीन के कपड़े उपयोग कर, आसपास स्वच्छता आदि को अपनाकर नियंत्रित कर सकते हैं। उक्त जानकारी परियोजना समन्वयक अशोककुमार शाक्य ने देते हुए आभार व्यक्त किया।