हर घर तिरंगा अभियान में सुनिश्चित हो युवाओं की भागीदारी
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत देशभर में हर घर तिरंगा महाअभियान की तैयारी जोरो शोरों पर चल रही है। कोटा शहर में अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित हो, इसे लेकर गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटा शहर की बैठक युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चंद्रवीर ने कार्यकर्ताओं से अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दें। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने कहा कि अभियान राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत है। अभियान को सफल बनाने में युवा मोर्चा सेतु का काम करेगा। अभियान से समाज के हर वर्ग में राष्ट्रभक्ति की अलख जगेगी। बैठक में ज़िला महामंत्री नरेंद्र मेघवाल, ज़िला उपाध्यक्ष ईशु दुबे, आई टी प्रभारी कनिष्क शर्मा, ज़िला मंत्री लकी जैन, मनीष चौधरी, समस्त ज़िला पधाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे ।