ताजातरीनराजस्थान

कर्मचारी महासंघ, भामस ने राजस्व मंत्री को बताई समस्याएं

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामसं के प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष विकास दीक्षित के नेतृत्व में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा को ग्राम प्रतिहारियों के अंशकालिक से पूर्णकालिक कार्मिक करने से संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
विकास दीक्षित ने राजस्व मंत्री को अवगत कराया कि ग्राम प्रतिहारी, पटवार सहायक के रूप में कार्य करते हैं तथा राजस्व अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सभी कार्यों जैसे की भूमि मापन, लगान वसूली, गिरदावरी, सीमा ज्ञान, मौका रिपोर्ट, नोटिस तमिल संबंधित कई कार्यों को संपन्न करते हैं। किंतु इन सभी कार्यों के ऐवज में इन्हें 6 महीने कार्य करवाने के नाम पर 15 हजार की राशि का एक मुफ्त भुगतान दिया जाता है। जबकि ग्राम प्रतिहारियों से कार्य को पूरे 12 महिने करवाया जाता है। इनको श्रमिक अधिनियम के तहत न्यूनतम मजदूरी भी उपलब्ध नहीं करवाई जाती है। जो की शोषण की श्रेणी में आता है। जल्द से जल्द ग्राम प्रतिहारियों को न्यूनतम मजदूरी का लाभ दिलवाकर सबका साथ सबका विकास वाली सरकार की नीति को सफल बनाने का श्रम करे।
जिला महामंत्री सुदेश गौतम ने बताया कि ज्ञापन में ग्राम प्रतिहारियों के लिए न्यूनतम मजदूरी लागू करने, अंशकालिक से पूर्णकालिक कार्मिक बनाने, और ग्राम प्रतिहारियो को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने संबंधित मांगे रखी गई। राजस्व मंत्री ने सभी मांगों को ध्यान से सुनते हुए मानदेय बढ़ाए जाने वाली मांग पर गत भाजपा सरकार के प्रस्ताव को जल्द से जल्द लागू करने का आश्वासन दिया। इस दौरान नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष ऋषिराज कुमावत राजकुमार बंसल मौजूद रहे।