ताजातरीनराजस्थान

दिगंबर जैन खंडेलवाल समाज के चुनाव संपन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के चैगान जैन मंदिर में दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज संस्थान के संपन्न चुनाव मे अध्यक्ष पद पर संतोष पाटनी निर्विरोध चुने गए है।

चुनाव अधिकारी महेंद्र वेद व सह चुनाव अधिकारी नरेश पापड़ीवाल ने बताया कि कार्यकारिणी योगेंद्र जैन सचिव, उपाध्यक्ष सुनील बाकलीवाल,रॉबिन कासलीवाल कोषाध्यक्ष, सह सचिव पदम पाटनी, उप कोषाध्यक्ष अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, प्रवक्ता गुंजन जैन, सलाहकार पारस अजमेरा, नोहरा संयोजक पारस पाटनी, उप संयोजक जिनेश पाटनी, मुनि व्यवस्था समिति संयोजक संजय पाटनी, उप संयोजक पारस छाबड़ा, नसिया  संयोजक कपिल पाटनी, उप संयोजक अरुण नौसंदा, विमल प्रभु मंदिर समिति संयोजक प्रमोद कासलीवाल, उपसंयोजक राहुल बाकलीवाल, गाढ़मल खान्हा बाई संयोजक दीपक गंगवाल, उप संयोजक विजय पाटनी, सूरजपोल नोहरा संयोजक प्रवीण कुमार जैन, उप संयोजक अशोक शाह चुने गए। सह चुनाव अधिकारी जिनेश बाकलीवाल एवं सुरेश लुहाड़िया ने बताया कि कार्यकारिणी में 6 सदस्य पुरुष छुट्टन बाकलीवाल, मनीष जैन, अजीत नौसंदा, महिलाओं में सुमन बाकलीवाल, आशा पाटनी व शकुंतला बड़जातिया बनी। निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता  के साथ जैन धर्म के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com