तबाकू मुक्त बनाया जाएगा शिक्षण संस्थानों को
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत जिले में शिक्षण संस्थानों में तंबाकू मुक्ति को लेकर गतिविधियां प्रगति पर हैं।
कार्यक्रम जिला समन्वयक राजेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि सीडीईओ कुंजबिहारी भारद्वाज और डाइट प्रधानाचार्य मीना चौहान के निर्देशानुसार पर जिलेभर में अभियान को सफल बनाने के लि सकारात्मक पहल की जा रही है। इस हेतु जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में तंबाकू नियंत्रण समिति का गठन किया गया है। संस्था प्रधान तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान स्व-घोषणा प्रपत्र भेज रहे हैं। चेकलिस्ट के नौ बिंदुओं के अनुसार गतिविधियां की जा रही हैं।