शिक्षा मंत्री ने मेगा पीटीएम में लिया हिस्सा, बच्चों से किए सवाल जवाब,अभिभावकों को समझाया
 कोटा.Desk/ @www.rubarunews.com-राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज पूरे प्रदेश के विद्यालयों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया! प्रदेश भर मे बच्चों के अभिभावकों ने आज विद्यालय में पहुंचकर सीधे शिक्षकों से संवाद किया और अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर जानकारी ली,वहीं शिक्षकों ने भी अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति के बारे में बताया!
कोटा.Desk/ @www.rubarunews.com-राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज पूरे प्रदेश के विद्यालयों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया! प्रदेश भर मे बच्चों के अभिभावकों ने आज विद्यालय में पहुंचकर सीधे शिक्षकों से संवाद किया और अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर जानकारी ली,वहीं शिक्षकों ने भी अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति के बारे में बताया!
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रामगंजमंडी के खैराबाद ब्लाक के अरनिया कला ग्राम पंचायत के गांव तीन टापरी में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर मेगा पीटीएम में हिस्सा लिया!
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बच्चों के बीच बैठे और उनसे सवाल-जवाब किया!
मंत्री ने प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को अपने पास बुलाकर उनकी स्वच्छता की भी जानकारी ली! कई बच्चों के नाखून बड़े हुए होने पर शारीरिक शिक्षक लक्ष्मीकांत को टोका ! श्री दिलावर ने बच्चों से 6,7,8,2 के पहाड़े भी पूछे, तो गणित के जोड़ – घटा के सवाल भी किये!
शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने प्रिंसिपल बीरमचंद मेघवाल को विद्यालय पर और अधिक ध्यान देने की हिदायत दी! मंत्री ने कहा कि यह जो बच्चे यहां पढ़ रहे हैं! यह गरीब मजदूर वर्ग के हैं! इनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है! स्कूल स्टाफ इस बात का ध्यान रखें और इन बच्चों पढ़ाई की समुचित व्यवस्था की जाए! साथ ही मंत्री दिलावर ने कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं उनके अभिभावकों से मिलकर उन्हें विद्यालय नियमित रूप से आने के लिए प्रेरित किया जाए!आवश्यकता हो तो शिक्षक खुद उनके घर जाकर बच्चों को स्कूल लेकर आए!
श्री दिलावर ने मेगा पीटीएम में शामिल होने आए अभिभावकों से भी चर्चा की! उन्होंने बच्चों की माताओ से बात करते हुए कहा की बच्चों का भविष्य बने,वह शिक्षित होकर बड़ा अधिकारी बने इसके लिए आवश्यक है कि बच्चे प्रतिदिन स्कूल आए और यह तभी संभव है जब कि आप यानी बच्चों की माताएं बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें! उन्होंने गांव की दो प्रमुख महिलाओं को जिम्मेदारी भी दी, कि जो बच्चा स्कूल नहीं आएगा उसकी जानकारी प्रिंसिपल से लेकर वह महिलाएं उस बच्चे के घर जाकर उनके अभिभावकों को बच्चे को हर रोज स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगी! महिलाओं ने यह जिम्मेदारी निभाने का वचन शिक्षा मंत्री को दिया!
मेगा पीटीएम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तीन टापरी के 46 छात्र और 48 छात्राएं उपस्थित थी! स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य मनसा लाल बंजारा भी मेगा पीटीएम में उपस्थित थे!
यहां यह उल्लेखनीय है कि तीन टापरी गांव घुमंतू जाति के लोगों का गांव है! अधिकांश लोग बंजारा समुदाय के रहते हैं जिनके पुरुष साल भर गांव छोड़कर बाहर प्लास्टिक की कुर्सियां और कंबल बेचते हैं तथा आय होने पर वापस गांव लौटकर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं!
मंत्री श्री मदन दिलावर लगातार घुमंतू जाति के लोगों के उद्धार के लिए प्रयास कर रहे हैं तथा विद्यालयों में इस जाति के बच्चों का नामांकन बड़े और घुमंतू जाति समुदाय के बच्चे शिक्षित हो इसको लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का विशेष जोर है! इसी विचार के चलते शिक्षा मंत्री ने आज तीन टापरी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया और मेगा पीटीएम मे शामिल हुए!

