वीरपुर में निकली नशामुक्ति यात्रा, जन जागरण किया
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से विजयपुर क्षेत्र में नशा मुक्त जीवन को लेकर जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्त भारत यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में वीरपुर में शिव ध्वजारोहण के उपरांत पूरे कस्बे में नशामुक्ति यात्रा निकाली गई तथा लोगों को नशे से बचने के लिए जन जागरण किया गया।
ब्रह्मा कुमारीज व नशा मुक्ति अभियान की प्रभारी बीके शशि बहन ने बताया कि परमात्मा शिव देवाधिदेव महादेव शिव जयंती की शोभा यात्रा निकालकर यह संदेश दिया गया कि हमारे जीवन में जाने अनजाने किसी भी तरह की बुराई या नशा या अवगुण या कमजोरी आ गई है तो उसे आज के दिन सच्ची श्रद्धा भाव से भोलेनाथ के आगे संकल्प लेकर उसका त्याग कर दें तो परमात्मा प्रसन्न होकर हमें शक्ति प्रदान करता है जिसके कारण हम बुराई पर जीत हासिल कर सकते है। कोई सा भी नशा भी छोड़ा जा सकता है शोभायात्रा के दौरान सभी भक्तगणों ने श्रद्धा भाव से पूजन अर्चना की तथा घर में परिवार में कारोबार में सुख शांति की कामना की, नशा मुक्त भारत अभियान की मेडिकल विंग की टीम ने अपने नशा मुक्ति के रथ के साथ नशा मुक्ति के नारों के साथ सहभागिता निभाई शोभायात्रा का संचालन बीके प्रकाश भाई बी के विजय भाई बीके धनशेखरन ने किया।